हरदा । आज जिला अधिवक्ता संघ प्रकोष्ठ, हरदा में अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के सौजन्य से एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रकुमार वालेजा, संभागीय सचिव (भोपाल) छगनलाल गौर, जिला अध्यक्ष सुनील तिवारी, संभागीय अध्यक्ष क्रांति कुमार जैसानी एवं जिला अधिवक्ता संघ हरदा के अध्यक्ष संजय शांडिल्य की प्रमुख उपस्थिति रही।
समारोह के दौरान हरदा जिला बार संघ में पंजीकृत वरिष्ठ अधिवक्ताओं को साफा, अधिवक्ता संघ का दुपट्टा पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही वर्ष 2023 से 2025 के मध्य पंजीकृत लगभग 40 नवीन अधिवक्ताओं को “एडवोकेट बैंड” पहनाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष क्रांति कुमार जैसानी द्वारा सभी सम्मानित अधिवक्ताओं को रुपट्टा पहनाकर उन्हें विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में संघ सदस्य संदीप कुमार स्वामी को उनके मंच के प्रति समर्पण, लगन और सक्रियता को देखते हुए प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया गया। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने श्री स्वामी का अभिनंदन करते हुए उनसे अधिवक्ताओं के हित, सम्मान, कल्याण एवं सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य करते रहने की आशा व्यक्त की।
कार्यक्रम की गरिमा तब और बढ़ गई जब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने युवा अधिवक्ताओं को न्यायालयीन आचरण, वरिष्ठजनों के प्रति सम्मान और विधिक मर्यादा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने वक्तव्यों से सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया।
यह समारोह न केवल अधिवक्ता समुदाय की एकता और गरिमा का प्रतीक रहा, बल्कि युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना। मंच के प्रति प्रतिबद्धता और अधिवक्ताओं के सामूहिक हितों के लिए कार्य करने की भावना इस कार्यक्रम की विशेष पहचान बनी।













