1d5a4878ded3d1496c6fa6c1f5ae25642

सत्तू अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने गये बच्चे की डूबने से हुई मौत

हरदा। आज सत्तू अमावस्या पर जिले के हंडिया स्थित नर्मदा घाट पर नर्मदा स्नान करने पहुंचे एक 12 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील खिरकिया के ग्राम हिवाला का अभिषेक पिता विनोद उम्र 12 वर्ष अपने परिवार के साथ आज सत्तू अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने हंडिया आया था जहां नर्मदा मंदिर घाट पर गहरे पानी में जाने पर अभिषेक की पानी मे डूबने से म्रत्यु हो गई। एसडीआरएफ की मौके पर मौजूद टीम ने तत्काल खोजकर बच्चे को निकाला ओर अस्पताल लेकर गये जहां जांच के बाद डाक्टरों नै बच्चे को मृत घोषित कर दिया । बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है । घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।

Scroll to Top