IMG 20250228 WA0274

विशाल बैलगाड़ी दौड़ एवं घोड़ा चाल प्रतियोगिता कल होगी हरदा में आयोजित 

हरदा (सार्थक जैन)। कृषि बाहुल्य हरदा जिले में कृषकों में प्रसिद्ध बैलगाड़ी दौड़ एवं घोड़ा चाल प्रतियोगिता का आयोजन लगातार होने लगा है । इसी क्रम में कल रविवार को नगर के फोरलेन बायपास पर स्थित जेवल्या कृषि फार्म पर विशाल घोड़ा चाल और बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसमें हरदा के अलावा आसपास के जिलों के बैलगाड़ी और घोड़ा मालिक शामिल होंगे।IMG 20250216 WA0358

आयोजन समिति से जुड़े युवा कृषक खेलप्रेमी विजय जेवल्या ने बताया कि घोड़ा चाल प्रतियोगिता का पहला इनाम 15 हजार, दूसरा 11 हजार और तीसरा इनाम 9 हजार रुपए हैं। इसी तरह बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में पहला इनाम 31 हजार रुपए, दूसरा 21 हजार रुपए और तीसरा इनाम 15 हजार रुपए रखा गया है। इसके अलावा दोनों प्रतियोगिताओं में अन्य इनाम भी रखे गए हैं। विशाल बैलगाड़ी दौड़ एवं घोड़ा चाल प्रतियोगिता जेवल्या कृषि फार्म छिपानेर रोड फोर लाइन रोड अंडर ब्रिज के पास हरदा 2 मार्च रविवार को घोड़ा चाल प्रतियोगिता और 3 मार्च सोमवार को बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता सालाबेड़ी एवं घोड़ा चाल एवं बैलगाड़ी दौड़ प्रेमी हरदा के तत्वाधान में किया जा रहा है।

श्री जेवल्या ने बताया कि उक्त आयोजन में हरदा जिले के अलावा दूर दूर से खेलप्रेमी शामिल होने आतै है। जिले में बैलगाड़ी दौड़ और घोड़ा चाल प्रतियोगिता का चलन काफी बड़ता जा रहा है । उक्त आयोजन में कृषक बंधु उत्साह के साथ अपनी भागीदारी करते है ।

Scroll to Top