पंचकल्याणक महोत्सव छटवां दिन कैवल्यज्ञान कल्याणक
हरदा । टिमरनी नगर में चल रहे श्रीमज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक महोत्सव के छटवें दिन राजा से मुनि बने भगवान ऋषभदेव का कैवल्यज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया गया । प्रात:काल तपकल्याणक की पूजन अर्चन कर मुनिश्री ऋषभसागर महाराज की आहार चर्या विधि संपन्न कि गई । जिसमें छ: माह के बाद विधि मिलने पर मुनिश्री ऋषभसागर कि आहार चर्या संपन्न हुई जिसका सौभाग्य राजा श्रेयांश पात्र प्रियंक ऐनू जैन एवं राजा सोम पात्र संभव जैन को सौभाग्य मिला।
इस अवसर पर मुनिश्री निर्णयसागर महाराज ने आहारदान पर प्रवचन देते हुए कहा कि दिगंबर मुनिराज को आहार दान देने के लिए स्वर्ग का राजा सौधर्म इंद्र भी तरसता है। मुनिराज के हाथ में एक ग्रास देने के लिए वह अपने स्वर्ग का पूरा राज भी छोडऩे को तैयार रहता है, लेकिन यह सौभाग्य प्राप्त नहीं हो पाता। आहार दान देने वाले मनुष्य को सम्यक दृष्टि देवता सौ-सौ बार नमस्कार करते हैं। ऐसी मूल्यवान क्रिया से मनुष्य अपने आप को वंचित कर लेता है यह उसका दुर्भाग्य ही कहा जाएगा।
मुनिश्री ने कहा कि भगवान ऋषभदेव को 7 महीने 8 दिन के पश्चात आहार लाभ हुआ था। श्रावक को आज आहार दान देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। श्रावक दान देकर अपने पुण्य की सराहना करता अपने जीवन को धन्य मानता है , जबकि मुनि आहार ग्रहण करते हुए अपने कर्मों को कोसते हैं वे आहार लेकर के दुखी होते हैं, क्योंकि उनको आहार लेना पड़ता है। आहारदान की प्रक्रिया सरल होती है श्रावकों ने ही इसे जटिल बना दिया है । जो दान देता है उसके लोभ कषाय का नाश होता हैं,आत्मा का कल्याण होता है। आहार में शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए । आहार नवधाभक्ति से करवाना चाहिए।
पंचकल्याणक समिति के अध्यक्ष आलोक जैन ठाकुर साहब एवं कोषाध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि पंचकल्याणक महोत्सव में दोपहर पश्चात भगवान के कैवल्यज्ञान कल्याणक की पूजन कर शांति महायज्ञ किया गया । भगवान को कैवल्यज्ञान प्राप्त होने पर भगवान के समवशरण कि रचना सौधर्म इंद्र द्वारा कि जाकर भगवान की दिव्य देशना का श्रवण उपस्थित श्रावकों ने लिया । संध्या कालीन महाआरती का सौभाग्य चम्पालाल, पराग जैन छिपानेर वालों को प्राप्त हुआ ।
कलेक्टर सिद्धार्थ जैन सपरिवार पहुंचे पंचकल्याणक महोत्सव में, मुनिश्री निर्णयसागर महाराज से लिए आशीर्वाद
मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं कोषाध्यक्ष सरगम जैन ने बताया कि पंचकल्याणक महोत्सव में आज कलेक्टर सिद्धार्थ जैन सपरिवार पहुंचे ओर भगवान के दर्शन कर मुनिश्री निर्णयसागर महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष दीपक जैन ने कलेक्टर सिद्धार्थ जैन का एवं अर्चना जैन, सलोनी जैन ने उनकी धर्मपत्नी का श्रफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर दुप्पटा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया । पंचकल्याणक महोत्सव में टिमरनी जैन समाज के अध्यक्ष दीपक जैन के साथ उनकी टीम के कुबेर जैन, राजेश जैन, पुखराज जैन, अर्पित जैन, आयुष जैन, पारस जैन, प्रखर जैन, प्रियंक जैन, यश भारत जैन, क्षितिज जैन, शीर्ष जैन, उदित उद्देश्य जैन, श्रीवत्स जैन आदि अपनी लगातार सेवा देकर आयोजन को सफल बनाया ।