हरदा/टिमरनी/खिरकिया । महाशिवरात्रि के पर्व पर नगर ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिवालयों में भक्तों ने पूजन अर्चन किया, तो वही नर्मदा तटों पर भक्त जनों ने स्नान ध्यान कर भगवान भोलेनाथ का पूजन अभिषेक किया। जिले में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। शिव बरात में बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों से समूचा नगर गूंज उठा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर आस्था का सैलाब उमड़ा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को शीश नवाया। महादेव के दरबार में शीश नवाकर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया।
जिले के चारूवा स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, बीवर महादेव, तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर सिराली, रिद्धनाथ मंदिर हंडिया, शिव करूणा धाम, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर हरदा आदि में भोलेनाथ के दर्शनों को सुबह से ही कतारें लगी रहीं। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर विल्ब पत्र, दूध आदि चढ़ाया। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया।