ff95c8012f9febcce2701f1a55928e7f 0

तहसीलदार का बाबू किसान से मांग रहा था घूस, चालाक अन्नदाता ने लोकायुक्त पुलिस से रंगे हाथों करवाया गिरफ्तार

Tehsildar Clerk  Arrested Taking Bribe : मध्य प्रदेश के शहडोल में तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार का रीडर (बाबू) रंगे हाथों पकड़ा गया है। तहसील में पदस्थ बाबू द्वारा खसरे में वृक्ष दर्ज करने के एवज में किसान से रिश्वत मांगी थी। किसान ने पूरे मामले की लोकायुक्त में शिकायत कर दी, जिस पर लोकायुक्त ने सत्यापन कर ट्रेप कार्यवाही को अंजाम दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा लोकायुक्त की टीम ने जयसिंहनगर तहसील में पदस्थ बाबू योगेंद्र मनी द्विवेदी को 3 हजार की रिश्वत लेते किया रंगेहाथों ट्रैप किया है। बाबू द्वारा फरियादी से नक्शा खसरा में पेड़ पौधे चढ़ाने के एवज में 6 हजार की रिश्वत की मांग की थी जिसमें बाबू से पूर्व में 3 हजार रुपए ले चुका था । आज रिश्वत की दूसरी किश्त तीन हजार रुपये ले रहा था तब लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए बाबू को रंगेहाथों धर दबोचा । रीवा लोकायुक्त के 12 सदस्यीय टीम ने ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दिया । समाचार लिखने तक कार्यवाही जारी है, समाचार लगातार अपडेट किया जा रहा है ।

Scroll to Top