IMG 20251015 WA0147

एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे को संभव बनाने वाले लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनायेगा युवा मोर्चा

हरदा। एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे को संभव बनाने वाले लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती युवा मोर्चा  भव्य रूप से मनायेगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कार्यालय जिला हरदा में बैठक आयोजित की गई । बैठक में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च यात्रा जो नागपुर से होते हुए बैतूल हरदा इंदौर झाबुआ और गुजरात जाएगी के दायित्वों का निर्धारण किया गया ।

यूनिटी मार्च यात्रा संबंधी व्यवस्था हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला हरदा की बैठक लेने आए युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी कपिल परमार ,युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी , युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत चौहान ने अपना मार्गदर्शन दिया । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह और भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या और सभी युवा मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Scroll to Top