IMG 20250629 133329

प्रतिभाओं को सलाम : वैश्य समाज ने मेधावी छात्रों का किया सम्मान

हरदा (सार्थक जैन)। वैश्य महासम्मेलन जिला हरदा द्वारा जिला स्तरीय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह एवं जिला बैठक का भव्य आयोजन रविवार 29 जून को होटल बगिया में आयोजित किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वैश्य समाज युवा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष विकास डागा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा शिक्षा ही समाज की असली ताकत है। आज की प्रतिभाएं ही कल का नेतृत्व करेंगी। समाज को अपने बच्चों को आगे बढ़ने के हर अवसर देने चाहिए। 

वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी राजीव जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगठित कार्यकारिणी का यह पहला सांस्कृतिक-सामाजिक आयोजन था, जो पूरी तरह बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु समर्पित था। कार्यक्रम का प्रारंभ वैश्य कुलदेवी माँ लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं वैश्य गान गा कर किया गया तत्पश्चात पधारे सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हरदा जिले भर के कुल 75 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष माहसम्मेलन द्वारा प्रतिवर्ष मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समाज के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिन पर सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। इसमें 10वीं, 12वीं एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है, सम्मान से विद्यार्थी प्रोत्साहित होते हैं।

जिलाध्यक्ष दीपक नेमा ने इस अवसर पर बताया कि बच्चों के साथ उनके माता-पिता, दादा-दादी और अन्य अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को पारिवारिक और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरों पर सम्मान प्राप्त करने की खुशी देखते ही बन रही थी। साथ ही उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सामाजिक ज्ञान और समग्र विकास के अन्य पहलुओं पर ध्यान देने की प्रेरणा भी दी।

कार्यक्रम में प्रेरक वक्ता राजीव खंडेलवाल ने छात्रों को जीवन की चुनौतियों से न घबराकर उनका सामना करने और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की सीख दी। उन्होंने कहा कि हर किसी के जीवन में कठिनाइयाँ आती हैं, लेकिन उन पर विजय पाकर ही सच्ची सफलता प्राप्त होती है।

वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं अपने टारगेट को पाने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करें। अच्छे अंकों से पास होकर माता-पिता, समाज, व देश का नाम रोशन करें। विद्यार्थियों की मेहनत को सम्मान मिले तो उसका हौसला बढ़ता है। आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के कई प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें सुरेन्द्र जैन, आलोक गोयल, कमल अजमेरा, माया सिंहल, बल्लभ तोषनीवाल, अजय अग्रवाल, अरूण जैन, आलोक जैन, कमल किशोर बांगड, संदीप सिंहल, धीरज मूंदड़ा, डाँ नवीन जैन, दीपक जैन, प्रमिला जैन, अमित तोषनीवाल, जयकृष्ण चांडक, श्याम अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो से हुआ, जिसमें बच्चों और अभिभावकों की खुशी साफ झलक रही थी। वैश्य समाज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज में शिक्षा के महत्व और बच्चों के उत्साहवर्धन की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा है। उपस्थित सभी लोगों ने आयोजन की तारीफ करते हुए वैश्य महासम्मेलन को धन्यवाद व्यक्त किया।

IMG 20250629 132711

Scroll to Top