IMG 20250306 WA0486

दो सांडो की लड़ाई में काल का शिकार हुआ पटवारी, असमय निधन से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के तराना में आज एक पटवारी दो सांडो की लड़ाई के शिकार बन गया ओर असमय कालकलवित हो गया । संतोष नरवरिया पटवारी के रूप में ग्राम माकड़ौन तहसील के ग्राम करेड़ी में पदस्थ थे। गुरुवार को रात्रि करीब 7 बजे में एक दर्दनाक घटना घटित हो गई। दरअसल दो सांडो की लड़ाई में माकड़ौन तहसील के ग्राम करेड़ी में पदस्थ पटवारी संतोष नरवरिया पिता मांगीलाल नरवरिया उम्र 42 वर्ष निवासी सुमेरखेड़ा का निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार बायपास रोड़ स्थित पुराने विद्युत मंडल कार्यालय कक्ष के पास से पटवारी श्री नरवरिया अपने दो पहिया वाहन से गुजर रहे थे। तभी वहां दो सांड आपस में लड़ते हुए पटवारी नरवरिया की मोटर साइकिल से टकरा गए। जिसकी वजह से पटवारी श्री नरवरिया को गंभीर चोट आई। वहां मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने तुरंत आनन-फानन में निजी वाहन से पटवारी श्री नरवरिया को तराना सिविल अस्पताल में पहुंचाया जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ललित जांगिड़ ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

खबर लगते ही एसडीएम राजेश बोरासी , एसडीओपी भविष्य भास्कर , तहसीलदार रामलाल मुनिया , थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह दलोदिया, कस्बा पटवारी मनोहर पाटीदार , एएसआई मनोहर पटेल सहित तहसील के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण सिविल अस्पताल पहुंचे। विदित होकि पटवारी श्री नरवरिया फौजी रहें हे, रिटायरमेंड के बाद करीब एक वर्ष से आप ग्राम करेड़ी में पटवारी के रूप में अपनी शासकीय सेवाएं प्रदान कर रहे थे। पटवारी श्री नरवरिया बेहद मिलनसार और हंसमुख व्यक्ति थे। उनके निधन की खबर सुनते ही तराना एवं माकड़ौन तहसील के समस्त पटवारी एवं अधिकारीयों में शोक की लहर छा गई। मृतक पटवारी श्री नरवरिया का आज तराना सिविल अस्पताल तराना में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। वहीं श्री नरवरिया का उनके पैतृक गांव सुमराखेड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Scroll to Top