InCollage 20251106 115106638

अब बिना हेलमेट पीछे बैठना पड़ेगा भारी, मध्यप्रदेश के महानगरों आज से नया नियम लागू

मध्य प्रदेश के पांच प्रमुख शहरों, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन से यह शुरुआत की जा रही है। जहां बाइक पर पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। यह नियम गुरुवार से सख्ती से लागू किया जा रहा है, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यह प्रावधान पहले से मौजूद है, लेकिन अब पुलिस और परिवहन विभाग ने इसे गंभीरता से लागू करने का निर्णय लिया है।

अभियान के पहले चरण में इन पांच शहरों में नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा, जबकि अगले चरण में इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना और दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करना इस कदम का मुख्य उद्देश्य है।

Scroll to Top