IMG 20250227 WA0149

विधायक की स्कोर्पियो नेशनल हाईवे कुसमानिया घाट पर पलटी, चार लोग थे सवार…सभी सुरक्षित

इंदौरविधायक को लेने जा रही स्कॉर्पियो इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित हो कर पलट गई । खांतेगांव विधायक आशीष शर्मा की स्कोर्पियो बताई जा रही है, उक्त घटना कुसमानिया घाट पर घटित हुई। स्कोर्पियो में चार लोग सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार दुर्घटना के समय विधायक आशीष शर्मा गाड़ी में नही थे। ड्राइवर गाड़ी लेकर विधायक को लेने घर जा रहा था तभी यह हादसा हुआ।

Scroll to Top