IMG 20240526 231815 removebg preview

तहसीलदार से व्हाट्सएप ग्रुप पर अभद्रता करने वाला राजस्व निरीक्षक हुआ सस्पेंड

मुरैना । सीमांकन दल गठन को लेकर व्हाट्सअप ग्रुप पर तहसीलदार से अभद्रता करने वाले राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । जारी आदेश के अनुसार तहसील मुरैना में पदस्थ राजस्व निरीक्षक सरस्वती शरण शर्मा को न्यायालय तहसीलदार में पंजीकृत प्रकरण में दल गठन कर सीमांकन कराया जाकर तहसीलदार मुरैना को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया गया था। परन्तु सरस्वती शरण शर्मा, वृत्त बडोखर राजस्व निरीक्षक द्वारा अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया गया एवं अपनी स्वेछाचारिता दर्शाते हुये अनुविभाग स्तर पर बने वाट्सएप ग्रुप पर उनके द्वारा लेख किया गया कि ’’पूर्व में भी कई बार लिखित और मौखिक रूप से आपको मेरे द्वारा स्वयं और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी अवगत कराया जा चुका है। तहसीलदार को सीमांकन प्रकरण में दल गठन करने की अधिकारिता नहीं है। उसके पश्चात् भी आपके द्वारा जारी उपरोक्त अधिकारिता विहीन आदेश के पालन में मेरे द्वारा कोई भी कार्य किया जाकर आपको प्रतिवेदन दिया जाना संभव नहीं होने से व्हाट्सएप पर ही सादर सूचित किया जाता है।

“ इस अनुशासनहीनता के चलते राजस्व निरीक्षक द्वारा अपनी सीमाओं को अतिलंघन किया गया एवं राजस्व न्यायालय के पीठासीन अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना की गई। साथ ही तहसीलदार की प्राधिकरण को वाट्सएप ग्रुप में चुनौती दी गई है। इस गंभीर अनुशासनहीनता के चलते श्री शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसीलदार तहसील कार्यालय बामौर रहेगा।

Scroll to Top