InCollage 20251031 162524937

तहसीलदार 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार, इस काम के लिए ले रहा था रिश्वत

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ EOW की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। देवास के अपर तहसीलदार हर्षल बहरानी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया है। यह गिरफ्तारी एक किसान द्वारा जमीन संबंधी मामलों के निपटारे के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद हुई। जानकारी के अनुसार अपर तहसीलदार हर्षल बहरानी ने फरियादी से तीन अलग-अलग भूमि मामलों के निराकरण के बदले रुपये की मांग की थी। लगातार दबाव बनाए जाने के बाद शुक्रवार को 15 हजार रुपये में मामला तय हुआ, जिसकी शिकायत फरियादी किसान ताराचंद पटेल निवासी नागोरा ने 27 अक्टूबर को EOW से की।

ईओडब्ल्यू की 12 सदस्यीय टीम ने डीएसपी अमित वट्टी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचकर यह कार्रवाई की। किसान ताराचंद पटेल ने 27 अक्टूबर को ईओडब्ल्यू एसपी को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि अपर तहसीलदार द्वारा उनके तीन लंबित मामलों के निराकरण के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। बाद में 15 हजार रुपए पर सहमति बनी थी।

डीएसपी अमित वट्टी ने बताया कि शिकायत का सत्यापन उज्जैन एसपी ईओडब्ल्यू द्वारा करवाया गया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद आज कार्रवाई करते हुए अपर तहसीलदार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

नागोरा निवासी किसान ताराचंद पटेल ने बताया कि उनका नामांतरण का एक प्रकरण आठ महीने से लंबित था। इसके अलावा पिता के नाम से संबंधित और एक अन्य फाइल भी अटकी हुई थी। इन तीनों कार्यों के लिए उन्हें लगातार नए-नए नियम बताकर परेशान किया जा रहा था। EOW उज्जैन की टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद शुक्रवार को योजना बनाकर तहसील कार्यालय में दबिश दी और 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते ही अपर तहसीलदार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Scroll to Top