bribe

MP में लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक दिन में पकड़े 4 रिश्वतखोर…

बुधवार 21 मई को लोकायुक्त टीमों ने छिंदवाड़ा, इंदौर, अशोकनगर और रतलाम जिलों में रिश्वतखोरों को रंगेहाथों ट्रैप किया…

भोपाल।मध्यप्रदेश में आज 21 मई 2025 दिन बुधवार को लोकायुक्त ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 4 अलग अलग जिलों से 4 रिश्वतखोरों को पकड़ा है। जिन चार शहरों में लोकायुक्त ने कार्रवाई की है उनमें छिंदवाड़ा में पटवारी 40 हजार, इंदौर में नगर निगम कार्यालय अधीक्षक 7 हजार, अशोकनगर में पटवारी 10 हजार और रतलाम जिले में पटवारी 6 हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

छिंदवाड़ा- पटवारी 40 हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़ाया

छिंदवाड़ा जिले की चांद तहसील के ढीमरमेटा हल्का में पदस्थ पटवारी हीरालाल चौरे को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने तहसील कार्यालय में ही 40 हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा। पटवारी हीरालाल चौरे जमीन बंटवारे और पावती बनाने के नाम पर ढीमरमेटा के ही रहने वाले किसान निर्दोष सरेयाम से रिश्वत ले रहा था। रिश्वत न देने पर पटवारी उसे बीते दो साल से तहसील के चक्कर लगवा रहा था।

इंदौर- नगर निगम जोन 18 के ऑफिस अधीक्षक 7 हजार लेते पकड़ाया

इंदौर नगर निगम के जोन 18 के ऑफिस अधीक्षक संजय वैद्य को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने शहर के वर्ल्ड कप चौराह के पास से 7 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा। रिश्वतखोर संजय वैद्य ने एक ड्रेनेज कर्मी संजय सिंगोलिया से नियुक्ति पत्र देने के एवज में 20 हजार रूपये मांगे थे। इनमें से 5 हजार रूपये वो पहले ले चुका था।

अशोकनगर- बीच रोड 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया यांत्रिकी विभाग का ऑपरेटर

अशोकनगर के गांधी पार्क चौराहे पर बुधवार को उस वक्त लोगों का हुजूम लग गया जब बीच रोड पर ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने कृषि यांत्रिकी विभाग में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेन्द्र यादव को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेन्द्र यादव ने गहोरा गांव के रहने वाले किसान हेमंत आर्य से उसके कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सरकारी सब्सिडी करीब 7 लाख रूपये पास कराने के एवज में 15 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी।

रतलाम- पटवारी 6 हजार रूपये रिश्वत लेते ट्रैप

तो वहीं रतलाम जिले की जावरा तहसील के हल्का पटवारी 28 ग्राम बामनखेड़ी प्रवीण जैन को बुधवार को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने 6000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। पटवारी प्रवीण जैन के खिलाफ श्यामू बाई निवासी बामनखेड़ी जौरा ने उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। जिसमें आवेदिका ने बताया था कि उसके प्लॉट के डावर्सन के लिए जब वो पटवारी प्रवीण जैन के पास पहुंची तो पटवारी ने उससे 6000 रूपये रिश्वत मांगे हैं।

Scroll to Top