FB IMG 1760241672274

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव संपन्न अध्यक्ष बने जगदीश विश्वकर्मा, सचिव शैलेंद्र जोशी

वकीलों ने बग्घी पर नगर में निकाला विजयी जुलूस

हरदा। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के बाद कल शनिवार सुबह 10.30 बजे से वोटों की गिनती जिला अधिवक्ता कार्यालय में हुई। इसके लिए 385 सदस्यों में से 350 सदस्यों ने मतदान किया। जिलाध्यक्ष का चुनाव जगदीश विश्वकर्मा ने 134 वोट हासिल कर जीता। वहीं शैलेंद्र जोशी 148 वोट हासिल सचिव बने।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल बिल्लौरे, सहायक निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश मोरछले, रामौतार गहलोद की मौजूदगी में वोटों की गिनती 7 राउंड में शाम 5.30 बजे तक पूरी हुई। अध्यक्ष के लिए सर्वाधिक वोट जगदीश विश्वकर्मा को मिले, वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी रेवाराम पटेल को 86, हरिमोहन शर्मा 77 वोट और रंजना भारद्वाज को 51 वोट मिले। सचिव पद के लिए शैलेंद्र जोशी को 148, नितिन स्थापक को 105, रामचंद्र सोनी को 78 वोट मिले। वहीं सह सचिव का चुनाव अजय सिंह राजपूत ने 145 वोट हासिल कर जीत लिया, विनोद नागले 115, रजत शर्मा 80 वोट मिले। कोषाध्यक्ष का चुनाव विजय कोठारी ने 185 वोट लेकर जीता, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अमित कैथवास को 149 वोट मिले। मुख्य ग्रंथपाल का चुनाव अखिलेश भाटी ने 236 वोट हासिल कर 139 वोट से जीता, अजय पारे को 97 वोट मिले।

वकीलों ने नगर में निकाला विजयी जुलूस

जिला अधिवक्ता संघ के सभी सदस्यों की घोषणा के बाद जश्न का दौर शुरू हो गया। जीत के बाद नए अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने कहा कि उनकी जीत सभी वकीलों की जीत है। अध्यक्ष केवल वह स्वयं नहीं हैं, बल्कि हर वकील अध्यक्ष है। अध्यक्ष बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता बार की बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं में सुधार करना है। वहीं जीत के बाद सभी सदस्यों ने बग्धी पर बैठकर विजयी जुलूस निकाला।

Scroll to Top