IMG 20251011 WA0303

खाद ओर बिजली विभाग की मनमानी को लेकर भारतीय किसान संघ ने किया रोष प्रकट दी आंदोलन की चेतावनी

टिमरनीभारतीय किसान संघ तहसील टिमरनी की मासिक बैठक राधा कृष्ण मंदिर मंडी प्रांगण टिमरनी में संपन्न हुई जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें पिछली बैठक की समीक्षा की गई एवं तहसील टिमरनी के सभी ग्राम इकाइयों मैं 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक गौ माता पूजन करने का भी निर्णय लिया गया और किसानों द्वारा खाद वितरण एवं बिजली विभाग पर आक्रोशित किसानों ने विशेष विरोध जताते हुए कहा अगर निर्धारित समय में व्यवस्था नहीं सुधरी तो भारतीय किसान संघ के बैनर तले धरना आंदोलन करने की सहमति जताई गई।

खाद वितरण व्यवस्था में किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिलने से परेशान किसान एवं किसान महिलाएं रात से लेकर दिन में तपती धूप एवं बारिश में लाइन लगकर खाद लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं अंत में उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है बार-बार आवेदन देने के बाद भी शासन एवं प्रशासन से यह व्यवस्था नहीं हो पाई इसी कड़ी में बिजली विभाग भी आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर घंटो कटौती की जाती है और व्यवस्था जस की तस बनी है इसमें कोई सुधार नहीं किया गया बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाने पर टाला मटोली की जाती है एवं फोन भी रिसीव नहीं किया जाता रवि सीजन की कृषि पंपों की बिजली खंभे और तार भी जगह-जगह टूटे पड़े हैं विभाग को कई बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी टाला मटोली की जा रही है किसानों ने चिंता जताई कि कुछ ही दिनों बाद खेतों में पानी देने के लिए किसान अपनी मोटरों को खेतों में ले जाएंगे और मेंटेनेंस के नाम पर विभाग आए दिन कटौती करेगा इसमें किसानों को डीजल जलाकर किसानी महंगी पड़ती है और बिजली विभाग द्वारा मनमाने तरीके से मोटरों के हॉर्स पावर बढ़ाकर बिजली वसूली करते हैं।

बैठक में उपस्थित प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र दोगने, जिला मंत्री विजय मलगाया, तहसील प्रभारी दीपचंद नाबाद तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत तहसील मंत्री डुडी तहसील सह मंत्री अनिल दोगने, तहसील सदस्य अरविंद तहसील मीडिया प्रभारी कुंवर सिंह राजपूत तहसील सदस्य मुकेश पटेल जितेंद्र राजपूत हरि सिंह राजपूत मंगल सिंह राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Scroll to Top