बरगी बान्ध के गेट आज शाम को खोले जायेंगे, नर्मदा के तट से पर्याप्त दूरी बनाये रखने जारी की चेतावनी

बरगी बान्ध के गेट आज शाम को खोले जायेंगे, नर्मदा के तट से पर्याप्त दूरी बनाये रखने जारी की चेतावनी 

%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A4%97%E0%A5%80 %E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A7


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

जबलपुर । कार्यपालन यंत्री, बरगी बान्ध ए. के. सूरे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बरगी बान्ध का लेवल 421.75m तक पहुंच गया है। जो लगभग 92% भर चुका है। विगत 48 घन्टे मे 66mm वर्षा दर्ज की गई है। अत: आज 19 अगस्त को शाम 6 बजे, 9 गेटों को औसत उंचाई 1.16m खोलते हुए 1588 घन मीटर/सैकेण्ड , जल की निकासी की जावेगी । सर्वसाधारण से माँ नर्मदा के तट से पर्याप्त दूरी बनाये रखने का अनुरोध है।

IMG 20230819 104813



Scroll to Top