जिला अधिवक्ता संघ ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जिला अधिवक्ता संघ ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

IMG 20230726 WA0075


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

 हरदा । आज कारगिल विजय दिवस पर  जिला अधिवक्ता संघ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी जिसमें 
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा सहित समस्त न्यायाधीश गण  व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव सहित परिषद के पदाधिकारी गण तथा संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के शहीद जवानों को पुष्पांजलि एवं मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि प्रदान की।अधिवक्ता क्रांति  कुमार जैसानी ने कहा की भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए और 1363 अन्य घायल हुए,विश्व के इतिहास मै कारगिल युद्ध दुनिया के सबसे ऊंचे क्षेत्रों मै लड़ी गई जंग की घटना मै शामिल है।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव ने कहा की पाकिस्तानी घुसपेठियो  को करारा जवाब देते हुए भारतीय जाबाज सेनिको ने इसी दिन वर्ष 1999 मै ऑपरेशन विजय को सफलता पूर्वक आजम दिया था और इस शोर्य और पराक्रम   को याद करते हुए  कारगिल विजय दिवस मनाया गया। अधिवक्ता संघ  से उपाध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा सचिव ऋषि पारे सह सचिव मनीष जोशी,क्रांति कुमार जैसानी आदि मोजूद रहे।

IMG 20230725 WA0279

Scroll to Top