‘‘खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च की अंतिम तिथि 21 अगस्त

‘‘खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च की अंतिम तिथि 21 अगस्त

IMG 20210818 190244


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / संचालनालय, खेल और युवा कल्याण म.प्र. के निर्देशानुसार खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च का आयोजन किया जाना है। जिसमें 7वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी, खिलाड़ी जिनकी आयु 12 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष से कम हो भाग ले सकेंगे। आयु की गंणना 01 जुलाई 2021 की स्थिति में की जावेगी। यह टेलेन्ट सर्च 24 अगस्त से 04 सितम्बर 2021 के मध्य नेहरू स्टेडियम हरदा में खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से किया जाना है। इसके लिये ऑनलाईन पंजीयन तिथि 18 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 21 अगस्त 2021 कर दिया गया है। इच्छुक खिलाड़ी ऑनलाईन आवेदन ीजजचेरूध्ध्केलूउचण्हवअण्पदध्ज्ंसमदजेमंतबी2021 लिंक पर जानकारी दर्ज कर आवेदन कर सकते है। 

Scroll to Top