पुलिस अधीक्षक ने जारी कि 33 फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु ईनामी उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक ने जारी कि 33 फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु ईनामी उद्घोषणा

two days after the bloody clash in the narsinghpur dudhi river the police left empty hands 730X365


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले के लंबे समय से फरार 33 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने ईनामी उद्घोषणा की है। उन्होने बताया कि इन स्थाई वारंटियों में थाना टिमरनी अंतर्गत एस.आर. गर्ग. पिता हरशरण गर्ग निवासी मानपुरा, जी.पी. नाम तिथार पिता एन.के.के. हरसोल रिटायर्ड एसडीओ काटर एम.आई.जी. रत्नगिरी भोपाल, विशाल एहमद पिता मुनीर मोहम्मद खान निवासी क्वाटर नम्बर 1100 हबीबगंज भोपाल, डी.के. पागे पिता बी.एस. पागे निवासी जल निकाय संभाग हरदा, संतोष पिता राधेश्याम पंडित उम्र 39 साल निवासी ग्राम कड़ोला थाना सिविल लाइन हरदा हाल साहबनगर राजाबरारी थाना रहटगांव, सौरभ पिता कशमीर सिंह यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम शास्त्री नगर फारूकाबाद उत्तरप्रदेश, प्रेम पिता गजराज मण्डलेकर उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक 2 टिमरनी, अब्दुल रसीद पिता मोहम्मद हनीफ खान उम्र 45 साल निवासी महीदपुर जिला उज्जैन तथा भवानी पिता जगदीश मालाकार, उम्र 35 साल निवासी अग्रवाल भवन के पास टिमरनी जिला हरदा की गिरफ्तारी हेतु एक-एक हजार रूपये की ईनामी उद्घोषणा की है।

IMG 20231013 121309

  इसी तरह थाना टिमरनी अंतर्गत गोलू उर्फ कमल विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी सुलतानपुरी जलेबी चौक ई. 07 शनि मंदिर रोड़ दिल्ली, मंजीत पिता सूरजलाल पारधी उम्र 28 साल निवासी ग्राम गुठानिया थाना रहटगांव, गोपीनाथ उर्फ गोपी पिता काशीनाथ कनाडी उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्रमांक 3 टिमरनी, कलाम पिता अलादी मुसलमान उम्र 26 साल निवासी इस्लामपुरा तहसील मालपुर जिला टोंक राजस्थान, नौसाद पिता आजिम मुसलमान उम्र 21 साल निवासी इस्लामपुरा तहसील मालपुर जिला टोंक राजस्थान, महेश पिता हरिप्रसाद बेलदार उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 10 बेलदार मोहल्ला टिमरनी, मदन पिता रतन बागरिया उम्र 22 साल निवासी हरनोदा थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान, सत्यनारायण पिता रामनाथ मीना उम्र 27 साल निवासी जयसिंहपुरा थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान की गिरफ्तारी हेतु एक-एक हजार रूपये की ईनामी उद्घोषणा की गई है।

 इसके अलावा रामस्वरूप पिता बागरिया उम्र 32 निवासी जयसिंहपुरा थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान, रामधन पिता रामरख जाट उम्र 30 साल निवासी भवानीपुरा थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान, हबीह पिता घासी खां उम्र 24 साल निवासी इस्लामपुरा तहसील मालपुर जिला टोंक राजस्थान, इंसाप पिता चांद खां उम्र 28 साल निवासी जयसिंहपुरा थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान, अशोक पिता रामस्वरूप नट उम्र 35 साल निवासी बीपुर थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान, अरूण पिता महेन्द्र नट उम्र 22 साल निवासी बीपुर थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान, राजू पिता रामेश्वर उर्फ रामधार बलाई उम्र 27 साल निवासी फाईल वार्ड हरदा हाल कॉलेज रोड़ गुप्ताजी का मकान खिरकिया, सूरत उर्फ सूरज सिंह पिता प्रहलाद सिंह राजपूत निवासी रेमुका गार्डन के सामने टिमरनी, अनिल उर्फ मोंटू पिता जैन सिंह बंदरेले उम्र 28 साल निवासी ग्राम बघवाड़, संजू पिता गणेश यादव उम्र 25 साल निवासी सामरधा तथा रवि पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्र. 2 भीकनगांव जिला खरगोन की गिरफ्तारी हेतु एक-एक हजार रूपये की ईनामी उद्घोषणा की गई है।

      पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बताया कि जो कोई व्यक्ति फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करेगा/करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को प्रत्येक स्थाई वारंटी के लिये एक हजार रूपये ईनाम की राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा का मान्य होगा।

Scroll to Top