आवागमन के साधन बढ़ने से गाँवों में आयेगी खुशहाली

आवागमन के साधन बढ़ने से गाँवों में आयेगी खुशहाली

कृषि मंत्री कमल पटेल ने छोटी छीपानेर में टू-लेन मार्ग का किया भूमि पूजन, तीन माह में पूरा करने का होगा प्रयास

AVvXsEhaqhWpbIZKsnRoswd85Vyw2jDB Z BA7D8hYp8i oCqXYQ8QW1tCKR5idRVArqqME96KiYbapqaz7JhAYsNmEa5H7QQ40434hXITak3w8pplaFDUmkCnlqTSTFYPV7i3fX KuZXpjd1Ah1uMfFYspgwJv0uAMLguQUaKdi


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार को छोटी छीपानेर में 5.38 करोड़ रूपये से अधिक लागत से नर्मदा नदी के पुल तक जाने हेतु 3 कि.मी. लम्बे टू-लेन पहुँच मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन के साधन तथा सड़कों के निर्माण बढ़ने से जहाँ ग्रामीणों को शहरों तक आना जाना आसान हो जाता है। साथ ही सड़कों के निर्माण से गाँव का व्यापार बढ़ता है और ग्रामीणों के जीवन में खुशहाली आती है। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष निषोद, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खिरकिया सुदीप पटेल, मुकेश सांडिल्या, रामभरोसे, कैलाश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि इस महत्वपूर्ण पहुँच मार्ग का निर्माण अगले दो-तीन माह में पूर्ण करें ताकि ग्रामीणों को आने जाने में होने वाली असुविधा से मुक्ति मिल सके। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीबों, किसानों के लिये कार्य कर रही है और उनके कल्याण के लिये नई-नई योजनाएं बना रही है। इन योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीणों की समस्याएं कम हुई है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से खेती को लाभ का धंधा बनाया गया है। खेती की लागत कम कर किसानों को फसल का मूल्य बेहतर दिलाया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुभाष पाटिल ने इस अवसर पर बताया कि यह टू-लेन मार्ग 7 मीटर चौड़ाई का डामरीकृत मार्ग होगा, जिसकी लागत 5 करोड़ 38 लाख 68 हजार रूपये स्वीकृत है। उन्होने कृषि मंत्री श्री पटेल को आश्वस्त किया कि अगले तीन माह में इस मार्ग को पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा।

विज्ञापन –

AVvXsEha2IY0vkjMBxrrnOiiO rUrZzAroWbh3tFhR83iqkVQoBm34UEKlVS1IbwmANyxpEcnrOhtXs iN9e4uw0 UCk3wWghrAvwyF7y7VzHligfLjB9pAxsCagwYT3KnW1s6b KHq9runE1OuB pyAOzBdsVak3AgeRmpTWht8KBFGJO4XEB ajNhPtA=w320 h400
Scroll to Top