हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के मामले में पुलिस नें किया 6 वें आरोपी को खातेगांव से गिरफ्तार…

Untitled%20design 20240211 194905 0000

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा। नगर के मगरधा रोड़ स्थित बैरागढ़ पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के मामले में पुलिस नें छटवे आरोपी को देवास जिले के खातेगाँव से गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि हरदा शहर के बैरागढ़ क्षेत्र में मगरधा रोड पर स्थित फटाखा फैक्ट्री में 6 फ़रवरी को भीषण विस्फोट हुआ था जिसमे अब तक करीब 13 लोगो कि मौत हो गई है। इस मामले में रविवार को छठवें आरोपी अभिषेक अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 34 वर्ष निवासी नर्मदा कालोनी वार्ड क्र. 1 खातेगांव जिला देवास को खातेगांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। 

IMG 20240211 WA0027


पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि 4 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुके थे, 5 वां आरोपी शनिवार को और छटवा आरोपी रविवार को गिरफ्तार किया गया है। एस पी ने बताया कि राजेश फायर बर्क्स जो राजू उर्फ राजेश पिता स्व. नंदलाल अग्रवाल उम्र 52 साल एवं सोमेश पिता नंदलाल अग्रवाल दोनो निवासी पुरानी सब्जी मण्डी हरदा के द्वारा संचालित की जाती है। मंगलवार को राजेश फायर बर्क्स फैक्ट्री मे विस्फोट हो गया है यह सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उपलब्ध पुलिस बल के जरिये दूरभाष से कंट्रोल रूम हरदा को सूचना दी गई। जिस पर से थाना सिविल लाईन हरदा में अपराध क्रमांक 42/2रा-304,308,34 भादवि व धारा 3 विस्फोटक अधिनियम का प्रकरण का कायम कर विवेचना में लिया गया।