हरदा में ट्रेनों के स्टॉपेज ओर स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए डीआरएम को दिया ज्ञापन अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने

हरदा में ट्रेनों के स्टॉपेज ओर स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए डीआरएम को दिया ज्ञापन अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । भोपाल डीआरएम के हरदा आगमन पर हरदा रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण ओर नवीन ट्रेन कए स्टापैज को लेकर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कमल चंद जैन, सरगम जैन, संतोष अग्रवाल, ओम पटेल, संजय पांडे ने एक संयुक्त ज्ञापन के माध्यम से मांग पत्र दिया गया । 

IMG 20221208 212020

ज्ञापन में प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने, प्लेटफार्म क्रमांक एक पर गाड़ियों का स्टॉपेज करने, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करने, रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट लगाने, स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण करने, पुराने क्षतिग्रस्त भवनों को तोड़कर परिसर का सुंदरीकरण करना एवं कर्नाटका एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, भुसावल से नागपुर पैसेंजर गाड़ी की शुरुआत करने के साथ ही अजमेर हैदराबाद गाड़ी का स्टॉपेज किए जाने के संबंध में लिखित रूप से एक ज्ञापन देकर हरदा स्टेशन पर सुविधाओं बढ़ाने के गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग की गई। रेलवे रिजर्वेशन विंडो का टाइम जो पूर्व में रात्रि 8:00 बजे तक था लेकिन पिछले तीन चार माह से दोपहर 4:00 बजे तक का कर दिया है उसे पुनः रात्रि 8:00 बजे तक चालू करने हेतु निवेदन किया गया।

1670213587 picsay

Scroll to Top