लोकायुक्त कार्यवाही : रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए CMHO

लोकायुक्त कार्यवाही : रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए CMHO

लोकमतचक्र.कॉम।

इंदौर- लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने आज खंडवा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सविता झरबड़े स्टाफ़ नर्स सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छेगाँव माखन ज़िला खंडवा की शिकायत पर CMHO डॉ डी॰एस॰ चौहान को पकड़ा गया । सविता अपना स्थानांतरण जिला अस्पताल खंडवा में करवाना चाहती थी जिसके लिए CMHO ने उससे रुपये 40000 की माँग की गई। 

IMG 20220509 WA0133
आसमानी कलर की शर्ट में हाथ बांधे बैठे आरोपी CMHO

इसकी शिकायत अवेदिका द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में आकर की गई। शिकायत की पुष्टि करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आज योजनाबद्ध तरीके से सीएमएचओ डॉक्टर डी॰एस॰ चौहान को उनके निवास में 10000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त पुलिस इंदौर द्वारा CMHO डा चौहान के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Scroll to Top