बोर्ड प्रायोजित परीक्षा का हुआ विधिवत समापन

बोर्ड प्रायोजित परीक्षा का हुआ विधिवत समापन

IMG 20240313 WA0091


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

रहटगांव । एक सप्ताह से संचालित हो रही बोर्ड परीक्षा 2024 का प्रायोगिक परीक्षा के साथ समापन हो गया जानकारी के मुताबिक कक्षा 12वीं एवं 10वीं का 13 मार्च को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहटगांव में विधिवत समापन हो चुका है, वही बच्चे बड़े  उत्साहित एवं प्रसन्न चित दिखाई दिए जैसे बहुत बड़ा भार समाप्त हो गया हो, अब आगे मौज मस्ती होगी। बुधवार को कक्षा 12वीं में भूगोल रसायन तथा दसवीं में विज्ञान का प्रैक्टिकल था भूगोल में वाहृय परीक्षक डी एल रामकुचे, रसायन में आनंद अग्रवाल तथा विज्ञान में श्रीमती विद्या जैन मौजूद रहीं।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

 सहयोगी के रूप में संस्था के अरुण गोर, प्रवीण वर्मा, श्री तुले के साथ समस्त कार्यालय स्टाफ मौजूद था, परीक्षा के समापन के साथ ही संस्था प्रमुख जगनमोहन के द्वारा बच्चों को अच्छे परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएं प्रेषित कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Scroll to Top