आदिवासी प्राथमिक शालाओं के शिक्षक ले रहे लैपटॉप व इंटरनेट प्रयोग का प्रशिक्षण

आदिवासी प्राथमिक शालाओं के शिक्षक ले रहे लैपटॉप व इंटरनेट प्रयोग का प्रशिक्षण

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा। दूरस्थ आदिवासी ग्राम महागांव, सालाई, गुलरढाना, टेमरुबहार, मरापडोल, मोगराढाना, कचनार, राजाबरारी में राजाबरारी ऐस्टेट द्वारा संचालित प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों को इन दिनों लैपटॉप व इंटरनेट के प्रयोग की ट्रेनिंग दी जा रही है। सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान कंप्यूटर के बेसिक ऑपरेशन, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, इंटरनेट, ऑनलाइन स्टूडेंट मैपिंग, ई-शिक्षण, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, प्रिंटर व स्कैनर के प्रयोग इत्यादि की ट्रेनिंग दी जा रही है।  

AVvXsEhcgNRBLUqGYOgvAwX5JoEoHc3sEdk0sg8D8Y8zakpO71m1wyhZWOxW

ऐस्टेट के शिक्षा विभाग के प्रमुख दिनेश कपूर द्वारा सभी शिक्षकों को अपने दैनिक शिक्षण व प्रशासनिक कार्यों में अधिक से अधिक डिजिटल तकनीकी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। ऐस्टेट के वर्तमान प्रबंधक वैज्ञानिक व शिक्षाविद रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ विशाल साहनी के द्वारा हाल ही में सभी आठ शालाओं हेतु आठ लाख रुपये की लागत के लॅपटॉप व प्रिंटर स्कैनर उपलब्ध कराए गए हैं। डॉ साहनी ने मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया व इस सुविधा का उपयोग शिक्षा की गुणवत्ता को उच्चतम स्तर पर ले जाने हेतु करने का लक्ष्य दिया। शिक्षकों में मांगीलाल उइके, राधा धुर्वे, रामबाई नागले, अमरा तारादे, अमिता परसाई, गुरस्वरूप मंडलोई, संतराम यादव, केवल राम, संतचरण, रामचरन इत्यादि शामिल रहे। संस्था के प्रसाद राव व डी सुमिर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Scroll to Top