कुबेरेश्वर धाम के कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने प्रशासन की समझाइश पर रुद्राक्ष बाँटना किया बंद, आयोजन चलता रहेगा

कुबेरेश्वर धाम के कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने प्रशासन की समझाइश पर रुद्राक्ष बाँटना किया बंद, आयोजन चलता रहेगा 

IMG 20230217 112429


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने प्रशासन की समझाइश पर रुद्राक्ष बाँटना बंद कर दिया है । आयोजन २२ तारीख़ तक चलेगा मगर रुद्राक्ष नहीं बँटे जाएँगे।गौरतलब है कि आयोजन के दौरान जहां कल हाईवे पर भारी जाम लगा था वहीं एक महिला की मौत हो गई थी।

Scroll to Top