खराब फ्रीज़ बदल कर दिया दुकानदार ने, जनसुनवाई में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से हुआ समस्या का निराकरण

खराब फ्रीज़ बदल कर दिया दुकानदार ने, जनसुनवाई में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से हुआ समस्या का निराकरण

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

FB IMG 1673359065090


हरदा। जिला पंचायत के सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर ऋषि गर्ग ने नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता श्रीमति संगीत पति उत्तम सिंह ने अपना फ्रीज़ खराब होने के संबंध में झंकार रेडियो, हरदा के मालिक के विरुद्ध शिकायत की थी। श्रीमती संगीता ने अपने आवेदन में कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि दुकान मालिक के द्वारा फ्रीज़ सुधरवाने के बाद भी फ्रीज नही सुधरा। जनसुनवाई में ही कलेक्टर श्री गर्ग ने शिकायत के संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.बी. वर्मा को शिकायत के संबंध में जाँच कर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिये। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमृता भट्ट और साथी कर्मचारियों ने दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से शिकायतकर्ता को समान कंपनी के मॉडल का फ्रीज़ दिलवाने हेतु समझौता करवाया।

1651557346 picsay

Scroll to Top