रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मौके पर पहुंची पुलिस बनाया पंचनामा

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मौके पर पहुंची पुलिस बनाया पंचनामा 

IMG 20231101 WA0040


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी । रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर आगे छिदगांव की ओर पोल फैक्ट्री के पीछे रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति के शव की जानकारी मिलने पर पहुंची टिमरनी पुलिस ने मौका पंचनामा बना शव को कब्जे में लिया। लगभग 40 वर्षीय मृतक युवक के पास से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पीली धातु का छोटा लॉकेट , 15 रुपए एवं तंबाकू के पाउच मिले हैं ।नपा के सफाई कर्मचारी शांति वाहन की मदद से शव को मर्चुरी में सुरक्षित रखा। पुलिस कर रही मामले की जांच ।शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही पुलिस। (👁️‍🗨️सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट…✍️)

IMG 20231029 WA0091

Scroll to Top