नॉलेज पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ यंगोवेटर सेमिनार

नॉलेज पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ यंगोवेटर सेमिनार

IMG 20240316 WA0090

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

टिमरनी। आज नगर के नॉलेज पब्लिक स्कूल में टेक्नोलॉजी पर आधारित यंगोवेटर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यंगोवेटर  के संस्थापक एवं सी. ई.ओ. मुदित ठक्कर एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित राजेंद्र उपाध्याय उपस्थित रहे।

श्री ठक्कर  एवं उनके दल द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों को रोबोटिक ड्रोन, 3D प्रिंटिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नोलॉजी पर मार्गदर्शन दिया गया । उनके द्वारा बनाए विभिन्न  रोबोट का सभी छात्रों एवं अभिभावकों के सामने प्रत्यक्ष डेमो भी दिया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा तीसरी से दसवीं तक के छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रों को नई टेक्नोलॉजी से अवगत होने का मौका मिला साथ ही भविष्य की नई संभावनाओं को जानने और समझने का मौका मिला। इस सेमिनार के आयोजन से निश्चित ही छात्रों में नई चेतना का विस्तार होगा। विद्यालय परिवार ने पधारे हुए सभी अतिथियों, छात्रों एवम पलको का आभार व्यक्त किया।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

Scroll to Top