मध्यप्रदेश में 15 से 31 जनवरी तक सरकारी, प्रायवेट स्कूल बंद, मेले नहीं लगेंगे, रैलिया प्रतिबंधित

Big Breaking News : मध्यप्रदेश में 15 से 31 जनवरी तक सरकारी, प्रायवेट स्कूल बंद, मेले नहीं लगेंगे, रैलिया प्रतिबंधित

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह घोषणा की है कि मध्य प्रदेश में 15 से 31 जनवरी तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज प्रदेश के जिले से लेकर पंचायत स्तर तक के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ चर्चा के दौरान की। उन्होंने मंत्रियों, अधिकारियों और ग्रुप के सदस्यों से कोरोना के ताजा हालातों पर फीडबैक लिया और उसके बाद यह तय किया कि बच्चों में कोरोना ना फेलें, इसलिए प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को 15 से 31 जनवरी तक बंद रखा जाए।

AVvXsEiJl0dq3bNFUx 5v1e2AheUAGizZNcqx7Iq BeTsb pIRBIz1 TfDTl4tSbXNqC9QE C r8k8lF FYW9Xg22V w0ORScBTybtTkIZ705JkajYq3TLLQk2API4wmB9JKlSsY3Pnpyerb eXski48WLsr80GiiiBRjKyFWW5NE9DnuX8fJWEtPhHbuQ=w394 h400


● मुख्यमंत्री ने ये दिये निर्देश…

मेले नहीं लगेंगे रैलिया प्रतिबंधित

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब मध्यप्रदेश में मेले नहीं लगेंगे और रैलियां प्रतिबंधित रहेंगी।

हॉल में कार्यक्रम हो सकेंगे, बैठक क्षमता से 50 प्रतिशत ही रखी जाएगी लेकिन अधिकतम उपस्थिति 250 की ही रहेगी।

बड़ी सभाएं, आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।

खेल गतिविधियां 50 प्रतिशत से हो सकती है केवल खिलाड़ी रहेंगे।

प्री बोर्ड परीक्षाएं जो 20 जनवरी से थीं, अब टेक होम एग्जाम होंगे।

सीएम ने इन सब निर्णय से अवगत कराते हुए कलेक्टरों को और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए।

AVvXsEiy7 gUSj81xP9zgySx1WnzHqQ esqiJGdapal1 kUOWqIP0bizDmApVEwTqWtLaDIqfwUQcT6I1pSY4hfdKWpLmMfq7Q8AjpnCeuNb8whes 4frF FiuDJ32DnIgF7w60cGXCC8Mfp99fiZVFNQYlsNQgtBqiE6TInzGks7NS6szr9v1Es cSu6g=w306 h400

Scroll to Top