लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने नगर में किया फ्लैगमार्च

लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने नगर में किया फ्लैगमार्च 

IMG 20240316 WA0112


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी। लोकसभा चुनाव 2024 में सुरक्षा के मद्देनजर नगर में पुलिस,राजस्व की सयुक्त टीम द्वारा फ्लैगमार्च निकाला गया। इस दौरान एसडीएम महेश कुमार बड़ोले,तहसीलदार प्रमेश जैन ,थाना प्रभारी सुशील पटेल ,सीएमओ किरण रहगड़ाले आदि सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।फ्लैग मार्च नगर के बस स्टेशन से प्रारंभ हुआ जो न्यू मार्केट, सूर्या टावर,गांधी चौक सहित नगर के मुख्यमार्ग होते हुए पुलिस थाना टिमरनी पहुँचा।

IMG 20240316 WA0104

Scroll to Top