खनिज का अवैध परिवहन करने वाले 6 वाहन हुए जब्त

खनिज का अवैध परिवहन करने वाले 6 वाहन हुए जब्त

1662995019 picsay


लोकमतचक्र  डॉट कॉम।

हरदा : कलेक्टर ऋषि  गर्ग के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी धनराज काटूलकर व उनके दल ने  खनिज का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की। जाँच के दौरान ओव्हर लोडिंग रेत के कुल 4 वाहन और मुरम के कुल 2 वाहन जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौप दिए गए। खनिज के अवैध परिवहन में लगे इन वाहनों के स्वामियों से नियमानुसार अर्थदंड वसूल किया जाएगा। इस कार्यवाही के दौरान हरदा की प्रभारी खनिज निरीक्षक मनीषा तावडे भी मौजूद थीं।

FB IMG 1658932408174

Scroll to Top