बस संचालको की मनमानी के खिलाफ अभाविप ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बस संचालको की मनमानी के खिलाफ अभाविप ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

IMG 20210924 WA0056


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई टिमरनी के कार्यकर्ताओं ने बस संचालकों की मनमानी के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। नगर एस एफ डी प्रमुख  ऋषि बोरासी ने बताया कि अभाविप कार्यकर्ताओं ने  बस संचालकों के द्वारा छात्र छात्राओं से अधिक किराया वसूला जाता है एवं अनुचित व्यवहार किया जाता है । अधिक किराया ना देने की स्थिति में उन्हें बस से उतार दिया जाता है जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

अभाविप का कहना है कि इन्हीं समस्याओं से छात्र अपने आप को  बड़ा ही अपमानित महसूस कर रहे हैं। अभाविप ने मांग की कि बस संचालकों को निर्देशित किया जाय कि अध्ययन कार्य करने वाले विद्यार्थियों को आम किराए की अपेक्षा कम किराया लिया जावे एवं छात्रों के साथ बस (संचालक/ड्राइवर/कंडक्टर) के द्वारा  अभद्र व्यवहार ना किया जाए । यदि आगामी समय में किसी बस (संचालक/ड्राइवर/कंडक्टरो) के द्वारा उनके व्यवहार में सुधार नहीं किया जाता है तो बस संचालकों के खिलाफ परिषद उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी । ज्ञापन देने  के दौरान प्रान्त कार्यकारणी सदस्य हरिओम राजपूत, अरविन्द गुर्जर, कृतिक देवहारे ,सूरज कौशल, मयूर बोरसे ,योगेश बरखने ,अज्जू किरार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। *सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट*

Scroll to Top