जुंआ खेलते नौ जुआरी गिरफ्तार…

जुंआ खेलते नौ जुआरी गिरफ्तार…

दो हजार रूपये किये जप्त,करताना में 890 रूपये का पकड़ाया जुंआ

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी। समीपस्थ ग्राम पोखरनी से शनिवार को शाम करीब पांच बजे नगर पुलिस द्वारा पोखरनी गांव के तालाब के पास जुंआ खेल रहे 9 जुआरीयों को पकड़ा गया उपनिरीक्षक मदन सिंग पंवार ने बताया की ये सभी जुंआरीयों के पास से 52 तास के पत्ते व पुलिस  करीब दौ हजार रूपये सभी के पास से जप्त किये गये जिनमें जुंआ खेलने वाले आरोपीगणों में अंकीत यादव, प्रवीण इवने, बालकृष्ण कहार, राजू बंजारा, नितिन ,मनीष दमाडे़, सुनील नैनसिंग एवं रामचंद्र शामिल हैं । ये सभी निवासी ग्राम पोखरनी के है। सभी पर पुलिस ने 13 जुंआ एक्ट के तहत् कारवाई की। उक्त जुंआरीयों को पकड़ने में पुलिस टीम में राकेश पटेल,महेश कुसारीया शामिल।

IMG 20210731 212506


करताना पुलिस ने भी पकडे़ जुआरी

इधर करताना पुलिस द्वारा भी नौसर गांव की स्कुल के पास जुंआ खेल रहे पांच लोगों पकडा़ गया जो सभी के पास से 890 रूपये जप्त किते जिनमें जुंआ खेल रहे आरोपी  विकास,भागवत,छोटेलाल,अशोक,भागवत आदि शामिल हैं ये सभी के ऊपर पुलिस ने 13 जुंआ एक्ट के तहत् कारवाई की है। उक्त जुंआरीयों को प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र धूर्वे व आरक्षक विकास शामिल हैं।

इनका कहना है

हमारा यह जुंआरीयों को पकड़ें जाने का अभियान लगातार जारी रहेगा आगे भी कारवाई की जायेगी।

◆ज्ञानू जायसवल, टीआई, पुलिस थाना टिमरनी

IMG 20210731 WA0060


Scroll to Top