समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय के लिये पंजीयन 28 फरवरी तक किया जाएगा

समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय के लिये पंजीयन 28 फरवरी तक किया जाएगा

09 07 2022 kisan ki fasal girdawari app indore 9 7 2022


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । रबी उपार्जन विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय के लिये पंजीयन 28 फरवरी तक किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी एस.बी. वर्मा ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय करने के लिये किसान अपना पंजीयन स्वयं के मोबाईल, कम्प्यूटर व ग्राम पंचायतों के सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति व लोक सेवा केन्द्र पर निःशुल्क करा सकते है। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर और सायबर कैफे पर 50 रूपये शुल्क जमा कराकर 28 फरवरी तक सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक करवा सकते है।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि जिले में वर्ष 2023-24 में आज दिनांक तक गेहूँ के के लिये 18812, चने के लिये 22230 तथा सरसों के लिये 448 पंजीयन किये जा चुके है। उन्होने शेष रहे किसानों से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र ही अपना पंजीयन करवा लेंवे।

1651557346 picsay

Scroll to Top