आपदा राशि में घपला तीन पटवारी बर्खास्त …

आपदा राशि में घपला तीन पटवारी बर्खास्त …

IMG 20240430 110230


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले में प्राकृतिक आपदा राशि में गंभीर वित्तीय अनियमितता करने व कर्तव्यों का पालन न करने पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने तीन पटवारियों को बर्खास्त कर दिया है। ये पटवारी पवन कुशवाह, मदनलाल सूर्यवंशी और राहुल धाकड़ हैं। कलेक्टर ने आदेश में कठोर टिप्पणी कर लोकसेवकों को ईमानदारी के साथ कार्य करने का संदेश दिया है। लंबे अरसे के बाद किसी कलेक्टर ने इस तरह का सख्त निर्णय लिया है।

तीन-चार वर्ष पहले प्राकृतिक आपदा एवं कीट प्रकोप में किसानों को मुआवजा राशि का वितरण किया गया था। इसमें जमकर आर्थिक अनियमितताएं सामने आई थी। इस पर राहत आयुक्त मप्र ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Scroll to Top