ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन हरदा का रक्तदान शिविर सम्पन्न

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन हरदा का रक्तदान शिविर सम्पन्न

IMG 20210911 WA0054


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के 7वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने शनिवार को स्थानीय होटल बागबान पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और रक्तदान करने के लिये आये नागरिकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होने इस अवसर पर कहा है कि आपका रक्तदान किसी व्यक्ति के लिये जीवनदान सिद्ध हो सकता है, इसलिये रक्तदान जरूर करें, रक्तदान से कभी किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है।

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन हरदा के अध्यक्ष श्री सुरेश रामानी ने कार्यक्रम में  बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लेकर यह रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया है।

Scroll to Top