नगर सैनिक के बेटे ने जीता गोल्ड मैडल, कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया पिता पुत्र दोनो का सम्मान

नगर सैनिक के बेटे ने जीता गोल्ड मैडल, कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया पिता पुत्र दोनो का सम्मान

IMG 20210911 211549


40 हजार रुपये की सहायता राशि भी की स्वीकृत

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल । नगर सैनिक मुकेश मालवीय जो कि भोपाल में कृषि मंत्री कमल पटेल के निवास पर तैनात है के बेटे अमन मालवीय ने दिल्ली में आयोजित बी बी सी ए बॉडी बिल्डिंग स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित आल इंडिया पवार लिफ्टिंग में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 89 किलोग्राम बॉडी वेट में 235 डेडलिफ्ट एवं 170 बेंच प्रेस का रिकार्ड बनाकर दो गोल्ड मैडल एवम ट्रॉफी अपने नाम कर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अमन मालवीय से अपने निवास में मुलाकात कर सम्मानित किया और 40 हजार रुपये की सम्मान सहायता राशि स्वीकृत की  साथ ही  बधाई और शुभकामनाये दी । 👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

Scroll to Top