जिला न्यायालय परिसर हरदा में नेशनल लोक अदालत संपन्न

जिला न्यायालय परिसर हरदा में नेशनल लोक अदालत संपन्न

IMG 20210911 WA0053


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / जिला न्यायालय परिसर हरदा के एडीआर सेंटर में नेशनल लोक अदालत अयोजित हुई। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री योगेश दत्त शुक्ल और कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रदीप राठौर सहित न्यायाधीशगण,  व अधिवक्ता प्रतिनिधि  भी मौजूद थे। नेशनल लोक अदालत के लिए 12 खण्डपीठों का गठन किया गया था, जिसके माध्यम से प्रकरणों का निपटारा कराया गया।

नेशनल लोक अदालत में सिविल एवं आपराधिक प्रकरण, चैक बाउंस तथा अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरण के रूप में जिले के व्यवहार न्यायालयों के राजीनामा योग्य राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैकों, विद्युत विभाग, नगर पालिका हरदा, नगर परिषद खिरकिया एवं नगर परिषद टिमरनी के रखे गये प्रकरणों का निराकरण किया गया।

Scroll to Top