सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा महंगा ,कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष और एक अन्य पर एफआईआर दर्ज

सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा महंगा, कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष और एक अन्य पर एफआईआर दर्ज

BJP नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

IMG 20191015 230658

लोकमतचक्र.कॉम

सारनी :  सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना कांग्रेस के युवा नेता को भारी पड़ गया। युवा नेता की टिप्पणी से बौखलायें भाजपा नेताओं ने मामले को लेकर पुलिस में प्रकरण दर्ज करवा दिया है। कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष भूषण कांति के द्वारा उजाड़ दिया सारनी, कर दिया सबको बेघर, शिवराज जी अब मत आना सारनी, जनता पहुंचाने वाली है आपको घर, घोषणा करते हैं बार-बार नहीं चाहिए शिवराज सरकार लिखकर खंडहर में तब्दील मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के आवासों की फोटो के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगाकर कमल के फूल को उल्टा कर सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करना स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को इतना बुरा लगा कि भाजपा नेताओं ने पुलिस थाना सारनी पहुंचकर आपत्ति दर्ज की और सोशल मीडिया पर वैमनस्यता फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। 
भाजपा नेताओं के आपत्ती के बाद पुलिस ने कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष भूषण कांति और राकेश महाले के विरुद्ध आईपीसी की धारा 505 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। साथ ही राकेश महाले को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना बुलाया। वहीं भूषण कांति की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पूरे शहर में चर्चा का विषय है कि कांग्रेश आईटी सेल जिला अध्यक्ष भूषण कांति को इटारसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि सारणी टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया भूषण कांति को सर्च करने पुलिस इटारसी पहुंची थी, लेकिन नहीं मिला, इसीलिए अभी गिरफ्तार जैसी कोई बात ही नहीं है।
Scroll to Top