अपर कलेक्टर श्री फुलपगारे ने पदभार ग्रहण किया

अपर कलेक्टर श्री फुलपगारे ने पदभार ग्रहण किया

IMG 20221129 WA0021


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा / अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने सोमवार को हरदा कलेक्ट्रेट में पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व अपर कलेक्टर श्री फुलपगारे भिण्ड जिले में पदस्थ थे। उल्लेखनीय है कि हरदा में पूर्व में पदस्थ अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम की भिण्ड जिले में पदस्थापना होने से वे गत दिवस हरदा से भिण्ड जिले के लिये कार्य मुक्त हो गये है।

1665066717 picsay

Scroll to Top