मंहगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, रैली निकाल किया पुतला दहन…

मंहगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, रैली निकाल किया पुतला दहन…

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : बेतहाशा मंहगाई के विरोध में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें रैली निकाल कर पुतला दहन किया गया। जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस की ओर से कल शुक्रवार को डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामों में वृद्धि के विरोध में नारायण टॉकीज चौक पर प्रदर्शन किया गया। 

AVvXsEjS19rj7kI3Er9Dlm6hS2oZfppTBLDVF8Y9KTPtJ1wRB4o 6DhTQE78lybMNXF1cTh1li9uWC7JMAEuXekPslqoDZC8yGcc7LP GlwM0

जिला कांग्रेस कार्यालय से हाथों में महंगाई के खिलाफ लिखी तख्तियां लेकर रैली के रूप में नारायण टॉकीज चौक तक पहुंचे कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने कहा कि अच्छे दिन आएंगे, का दिवास्वप्न दिखाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार से आमजन परेशान है। महंगाई आसमान छू रही है और केंद्र सरकार अपनी पीठ स्वयं थपथपा रही है। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दामों में नित्य बेतहाशा वृद्धि की जा रही है। कांग्रेसजनों ने नारे लगते हुए महंगाई का पुतला भी जलाया। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल के दामो में वृद्धि को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ. आरके दोगने, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास, पूर्व नपाध्यक्ष हेमंत टाले, महेश पटेल, जुगल पटेल, अर्जुन पटेल, रामचरण शिंदे, राकेश सारण, मोहन साई, चंद्रशेखर पटेल, आदित्य गार्गव, संजय अग्रवाल आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Scroll to Top