कमल युवा खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर निकलेगा शहर में भव्य “पास्ट मार्च”

कमल युवा खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर निकलेगा शहर में भव्य “पास्ट मार्च” 

आयोजन की तैयारी हेतु समिति सदस्यों की बैठक संपन्न

AVvXsEgis88 H8RefKNcz7d5y WUEwnFy8XeH4XY dlgeBqSrefTOIh5v XfhLmc e0hUA0 slfyr1q5NVr6ozaKs5R8ugpnFfUF


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर कमल स्पोर्ट्स क्लब एवं ओलम्पिक संघ हरदा के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस 25 दिसम्बर से कमल युवा खेल महोत्सव की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। आज नेहरू स्टेडियम हरदा में सभी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमे जिसमे सभी प्रकार के खेलो के प्रशिक्षक, खेल प्रभारी एवं कमल स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य शामिल थे । कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जायजा लिया गया आयोजन के बनाये गए प्रभारियों से कार्ययोजना की विस्तृत चर्चा में 25 दिसंबर को पास्ट मार्च का मार्ग तय किया गया मार्च नर्मदीय धर्मशाला से घंटाघर से चांडक चौराहा होते हुए डूडी निवास होते हुए दीप कार्नर से स्टेडियम प्रस्थान करेगा। 

पास्ट मार्च का नगर में जगह जगह खिलाड़ियों का स्वागत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जाएगा। बैठक में देवीसिंग सांखला, राजेश वर्मा, उदय चौहान, विनोद गुर्जर, दीपक शर्मा,  सुभाष शर्मा ,बसंत राजपूत, अमन बेड़ा, योगेन्द्र पटेल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Scroll to Top