100 करोड़ वैक्सीनेशन के डोज पूर्ण होने पर पोस्टकार्ड लिखकर दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद

100 करोड़ वैक्सीनेशन के डोज पूर्ण होने पर पोस्टकार्ड लिखकर दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद

AVvXsEhz FzETLMfJrpgP5rja5g gClm6ZN0kWw389TbYQoquoqH 5O0aOaKIMZzaPvpw0ZPR VOOY1FjYznoSfG9bJ2hjVb3tU2Rcpxoq0Qr E3Fi 6rIfXaXoDHBbLFlWBL2XG9zDj2wvuWokEDwlNYQCO9Fs7wP7sicdZMicd osp0EFarY4654IJA=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन के डोज पूर्ण हो चुके हैं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल टिमरनी द्वारा पोस्टकार्ड के माध्यम से उनका धन्यवाद ज्ञापित किया एवं स्वास्थ्य सेवा में लगे डॉक्टर, नर्स,एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान वैक्सीनेशन सेंटर शासकीय अस्पताल में  जाकर किया।इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री श्रीमती निशा दुबे ,भाजपा मंडल महामंत्री गुलशन चौरसिया,वरिष्ट नेता अरुण तिवारी,भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ट के जिला संयोजक डॉ राजेन्द्र शर्मा,विधायक प्रतिनिधि सुनील दुबे,राधेश्याम गौर,पंकज तिवारी ,दीपक पटवारे, सागर तिवारी,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीति बंसल,अनिता परदेशी,गौरव शुक्ला, शांडिल्य,छोटेलाल पवार,शेक असलम ,अंकित कनेरे,सुभम राजपूत,आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे। *सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट*

Scroll to Top