छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने छात्रों के बीच पहुँच कर दिया संबल

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने मंगलवार को हायर सेकण्ड्री स्कूल खेड़ा पहुँच कर विद्यार्थियों को समझाईश दी कि वे किसी से डरे नहीं। उन्होने विद्यालय की सभी छात्राओं को समझाया कि स्कूल से आते जाते समय यदि कोई शरारती तत्व परेशान करें या छेड़छाड़ करे तो तुरन्त विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं को इसकी जानकारी तत्काल दें ताकि संबंधित के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके। कलेक्टर श्री गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कक्षा 10 व कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों से विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषय से संबंधित विभिन्न सवाल पूछे, जिनका विद्यार्थियों ने सही सही जवाब दिया। दोनों अधिकारियों ने विद्यालय के शैक्षणिक स्तर की सराहना की। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एल.एन. प्रजापति भी मौजूद थे। 

two days after the bloody clash in the narsinghpur dudhi river the police left empty hands 730X365

उल्लेखनीय है कि हंडिया थाने में ग्राम अजनास रैयत निवासी 14 वर्षीय छात्रा ने शिकायत की कि दिनांक 19 सितम्बर को जब वह स्कूल जब वापस घर जा रही थी, तब खेड़ा वेयर हाउस के सामने आनंद ठाकरे पुत्र रामनिवास निवासी कांकरिया ने उसके साथ छेड़छाड़ की। छात्रा की शिकायत पर हंडिया थाने में 23 सितम्बर को आनंद ठाकरे व उसके एक साथी के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 341, 354, 294, 323 व 34 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7 व 8 में प्रकरण दर्ज कर कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी आनंद ठाकरे निवासी कांकरिया थाना खातेगांव जिला देवास तथा आरोपी अभिषेक पिता संतोष कलम जाति कोरकू निवासी कोलीपुरा हंडिया को मंगलवार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।  

1663770138 picsay

Scroll to Top