एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजूल त्रिपाठी का किया अभिनंदन युवा कांग्रेसियों ने

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजूल त्रिपाठी का किया अभिनंदन युवा कांग्रेसियों ने

AVvXsEizma2cWZFlKWmbI h9uUpNgdntMCoeL0nJPsLau6xLfgrrMOkd1B3PWAl0dppWaeElD5d FsLvB 2aqqeq6VYtkuhqO7s60r5Z6bj7y9bk45QNXIh5hncsxMPXg HOz9 ZiMdSkSkw FjtTnR2i1QVuJoo


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी- हरदा जिले के युवा कांग्रेसी नेताओं ने भोपाल पहुंचकर एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मंजूल त्रिपाठी से सौजन्य भेंट की और उन्हें बधाई देते हुए प्रदेश में एनएसयूआई के माध्यम से युवाओं की राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए भविष्य में संगठन को और अधिक मजबूत कर राष्ट्र सेवा करते हुए प्रदेश में एनएसयूआई की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने पर  विस्तृत चर्चा की। इस दौरान हरदा जिले के युवा कांग्रेसी नेताओं में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल, राजेश पटेल गोयत, अनुग्रह प्रताप सिंह तोमर, योगेश चौहान, सूरज वर्मा प्रमुख रहे। *सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट*

Scroll to Top