सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद कराने गई पुलिस टीम पर हमला, आरक्षक की पीठ पर कुल्हाड़ी मारी

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद कराने गई पुलिस टीम पर हमला, आरक्षक की पीठ पर कुल्हाड़ी मारी

mp news 1708439462


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

शिवपुरी । सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद कराने मंगलवार को बनियानी गांव पहुंचे पुलिस आरक्षक की पीठ पर आरोपियों ने कुल्हाड़ी मार दी। हमले में एएसआई की उंगली में भी चोट आई है। आरोपी परिवार ने पुलिस की गाड़ी भी फोड़ दी। मायापुर थाना पुलिस ने परिवार के तीन भाई व दो महिलाओं पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। मायापुर थाने के एएसआई प्रतापसिंह गुर्जर, आरक्षक चंद्रभान सिंह अहिरवार व चालक क्षेत्रपाल सिंह यादव गांव पहुंचे। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के सिलसिले में राजेंद्र लोधी के घर पहुंचकर पुलिस टीम ने बातचीत की। इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। राजेंद्र लोधी के हमले में आरक्षक चंद्रभान सिंह की पीठ में कुल्हाड़ी लगी है, जबकि एएसआई प्रताप सिंह गुर्जर के हाथ की अंगुली में चोट है। पुलिस ने राजेंद्र, जयंती, आनंद लोधी व सचेंद्र और अवस्था बाई पर केस दर्ज कर लिया है।

Scroll to Top