सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों का करें निराकरण,

सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों का करें निराकरण, कोविड वेक्सीनेशन बढ़ाएं

कलेक्टर श्री गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश

AVvXsEhhdKnY0kXGiD0HHOU7uvqGIJaO1FYbdXtbkPvMT6AoRmpnM sCcuXAWWU0yNzWMTJSPjMw2xqWtVW4xkTrN8Ks UFF2artaSkDVgMJswyGhXF44YsWDPNJpgSWYL9hoD91n4DYJ8oM7ivAQwp


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें तथा आवेदन के निराकरण से पूर्व आवेदक से फोन पर चर्चा जरूर करें और निराकरण के बाद आवेदक से फिर चर्चा कर उसके संतुष्ट होने पर शिकायत को बंद करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, सभी एसडीएम सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होने बैठक में कहा कि कोविड वेक्सीनेशन के सेकेण्ड डोज लगवाने के लिये विशेष प्रयास किये जाएं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा से कहा कि वे महिला बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ नियमित समीक्षा कर वेक्सीनेशन की गति बढ़ाएं तथा कोविड वेक्सीनेशन के लिये ग्रामीणों को जागरूक करें। उन्होने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के माध्यम से पंचायत सचिवों, स्व सहायता समूह की महिलाओं, उचित मूल्य दूकान संचालकों, मंडी के हम्मालों, सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, मनरेगा के मजदूरों का शतप्रतिशत वेक्सीनेशन कराने के निर्देश भी दिए।

Scroll to Top