पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये पोर्टल प्रारम्भ…

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये पोर्टल प्रारम्भ…

AVvXsEiKG i e poywNCVKidf3OzW8YS4lYYEQHlZooy3NfxtrkaRSBSJ91iy6Aig5BeVLT6BhrG8D0nz5VI54pz6k2CZ5rPEYWcshmTvYGTL7U rmTgNjJr 2mbZFmJXh7iE I RpXdz5zDOT5QZDwhNKsEyE8r0oFYtpkZfRTAulokh2SvFgjdHTH9mA=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण हरदा ने बताया कि शासन स्तर से विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन वर्ष 2020-21 भरने के लिये पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 1 से 15 नवम्बर तक खोला गया है। जिले के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के जिन विद्यार्थियों द्वारा वर्ष 2020-21 के छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाईन नहीं भरे है, वे इस अवधि में अपने आवेदन अनिवार्य रूप से नियमानुसार एवं पात्रतानुसार ऑनलाईन जमा कर सकते है। 

Scroll to Top